जैन मुनियों से दुर्व्यवहार- सीएम ने दिए जांच के आदेश- मुकदमा हुआ दर्ज

जैन मुनियों से दुर्व्यवहार- सीएम ने दिए जांच के आदेश- मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून। जैन मुनियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस महानिदेशक को सभी तथ्यों की जांच करते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। सीएम के निर्देशों के बाद हरकत में आई पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर जैन मुनियों के साथ राज्य में किए गए दुर्व्यवहार के मामले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर तीन धारा बछेलीखाल चौकी प्रभारी दीपक लिंगवान ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति जैन समाज के साधुओं से उनकी धर्म जाति के संबंध में बातचीत करते हुए वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है।

मामला उजागर होने के बाद जब वीडियो की सत्यता की जांच की गई तो जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार का यह वीडियो तोता घाटी क्षेत्र में बनाया हुआ मालूम हुआ है। उन्होंने बताया है कि जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो बनाने वाला युवक सूरज सिंह फर्स्वाण गांव रतगांव थाना थराली, जनपद चमोली का रहने वाला है।

सोशल मीडिया पर जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले का संज्ञान लेते हुए जब मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी द्वारा उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक को सभी तथ्यों की जांच करते हुए मामले में उचित कार्रवाई का निर्देश दिया तो हरकत में आई पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top