मिशन 2024-ममता का हर राज्य में खेला होबे-16 को खेला दिवस
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिशन 2024 का ऐलान करते हुए हर राज्य में खेला होबे की घोषणा कर कहा है कि जब तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हटा नहीं दिया जाता है, तब तक हर राज्य में खेला होबे होवेगा। 16 अगस्त को खेला दिवस की घोषणा करते हुए गरीब बच्चों को फुटबॉल देने का ऐलान किया है।
बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज हमारी आजादी खतरे में हैं। बीजेपी ने हमारी स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है। पीएम मोदी अपनी सरकार के मंत्रियों पर ही विश्वास नहीं करते हैं और वह एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनके फोन की भी टैपिंग की जा रही है और इसलिए वह किसी से बात नहीं कर पाती हैं।
सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जीत के लिए देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश और दुनिया से उन्हें आशीर्वाद मिला। ममता ने कहा, ''हम देश और राज्य के लोगों को बधाई देना चाहते हैं। हम धन, बल, माफिया पावर और सभी एजेंसियों के खिलाफ लड़े। सभी मुश्किलों के बावजूद हम इसलिए जीते क्योंकि बंगाल के लोगों ने हमें वोट दिया और हमें देश और दुनिया के लोगों से आशीर्वाद मिला।''