लापता हुए सर्राफ के नौकर का लूट के बाद मर्डर- लैंसडाउन में मिली लाश

लापता हुए सर्राफ के नौकर का लूट के बाद मर्डर- लैंसडाउन में मिली लाश

मुरादाबाद। लापता हुए सर्राफ के नौकर का शव उत्तराखंड के लैंसडाउन से बरामद हुआ है। नौकर के लापता होने की रिपोर्ट मुरादाबाद में सर्राफ द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसमें नौकर पर लाखों रुपए के गहने और कैश लेकर गायब होने का आरोप लगाया गया था।

मुरादाबाद से 4 जून को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच फूल कुमार रमेश कुमार एंड संस ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाला नौकर अजय फरार हो गया था। मुरादाबाद की भोलनाथ कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले अजय को लेकर मालिक अलंकार अग्रवाल ने 6 जून को कठघर थाने में उसके खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बृहस्पतिवार को अजय की डेड बॉडी उत्तराखंड के लैंसडाउन की खाई के भीतर पड़ी हुई मिली है। कटघर पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि 4 जून को जिस समय अजय नगदी और ज्वेलरी लेने के बाद दुकान से निकला था तो रास्ते में उसका परिचित बिजनौर के नहटौर का रहने वाला अनमोल मिल गया था।

पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से अनमोल तक पहुंची तो पूछताछ में अनमोल ने बताया कि उसने अजय की हत्या कर दी है और उसकी लाश को उत्तराखंड के लेंस डाउन के जंगलों में फेंक दिया है। पुलिस आज अनमोल को लेकर लैंसडाउन पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से अजय के शव की तलाश की अनमोल की निशानदेही पर पुलिस ने खाई के भीतर से अजय का शव बरामद कर लिया है। जंगल में आग की वजह से अजय का शव जल चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top