न्यूक्लियर पावर प्लांट पर मिसाइल अटैक दुनिया पर रेडिएशन का खतरा

नई दिल्ली। इंसानी जिंदगी टेंशन से होती हुई गुजर रही है। एक परेशानी कम नहीं होती है दूसरी आकर खड़ी हो जाती है। यूक्रेन स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्र पर रूस द्वारा किए गए ताबड़तोड़ मिसाइल एवं ड्रोन अटैक से अब दुनिया पर रेडिएशन का खतरा उत्पन्न हो गया है। ताबड़तोड़ मिसाइल एवं ड्रोन अटैक से अलग-थलग पड़े न्यूक्लियर प्लांट की बाहरी बिजली सप्लाई काट दी गई है। दक्षिणी पूर्वी यूक्रेन में स्थित जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा केंद्र पर रूस द्वारा ताबड़तोड़ मिसाइल एवं ड्रोन से हमले किए गए हैं। इन हमलों से परमाणु संयंत्र अलग-थलग पड़ गया है और उसकी बाहरी बिजली सप्लाई काट दी गई है।

रूसी अफसर व्लादीमीर रोगोंव ने कहा है कि यूक्रेन द्वारा नियंत्रित बिजली लाइन को डिस्कनेक्ट करने के बाद परमाणु संयंत्र को बाहरी बिजली आपूर्ति से पूरी तरह से काट दिया गया है। हाईटेंशन लाइन के कट जाने के कारण अब न्यूक्लियर पावर प्लांट ने अपनी बाहरी बिजली आपूर्ति खो दी है सोमवार की सुबह रूस पर यूक्रेन की परमाणु एजेंसी ने यह हमला करने का आरोप लगाया है। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि रूसी हमले की वजह से न्यूक्लियर पावर प्लांट में बत्ती गुल हो गई है।