मीरपुर उपचुनाव- तीन दिन मंडी बंद के फरमान से कारोबारी में उबाल

मीरपुर उपचुनाव- तीन दिन मंडी बंद के फरमान से कारोबारी में उबाल

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से जारी किए गए नवीन मंडी स्थल को तीन दिन बंद रखने के फरमान से कारोबारियों में उबाल गया है। व्यापारियों ने मंडी समिति प्रशासन के इस फरमान का जमकर विरोध करते हुए कहा है कि इससे उनका कारोबार बुरी तरह से प्रभावित होगा।

जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन मंडी स्थल को तीन दिनों तक बंद रखने का कारोबारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। दरअसल जनपद में मीरापुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से 19 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक नवीन मंडी स्थल को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

नवीन मंडी पर कारोबार करने वाले व्यापारियों ने जिला प्रशासन के इस आदेश को गलत करार देते हुए कहा है कि मौजूदा समय में नवीन मंडी स्थल पर गुड का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसके चलते जहां किसान अपने गुड़ की बिक्री कर रहे हैं वही कारोबारी इस गुड की खरीददारी करके इसे आगे भेज रहे हैं।

व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश को गलत करार देते हुए कहा है कि प्रशासन के इस निर्णय से व्यापारियों के साथ-साथ गुड बनाकर मंडी में बेचने वाले किसानों को भी तीन दिनों तक अपना माल बेचने व मंडी के व्यापारियों को गुड़ के साथ ही अनाज का कारोबार करने में परेशानी होगी। प्रशासन के इस फरमान से किसान भी बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने तीन दिन नवीन मंडी को बंद रखने के फैसले को गलत करार देते हुए कहा है कि प्रशासन को मंडी बंद करने के बजाय इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top