हुआ चमत्कार-मिला समन तो मुख्तार का सीए हो गया बीमार

हुआ चमत्कार-मिला समन तो मुख्तार का सीए हो गया बीमार

प्रयागराज। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों तथा सहयोगियों के ऊपर लगातार शिकंजा कस रहे प्रवर्तन निदेशालय ने जब जांच के दायरे में माफिया के सीए को लेते हुए उसे समन भेजा तो वह बीमार पड़ गया। स्वयं को अस्वस्थ बताते हुए अस्पताल में भर्ती सीए के संबंध में ईडी ने कहा है कि जांच में सहयोग नहीं करने पर सीए की गिरफ्तारी की जा सकती है।

शुक्रवार को मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों तथा सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही ईडी ने जब अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीए को समन भेजा तो उसके मिलते ही सीए साहब बीमार हो गए। स्वयं को अस्वस्थ बताते हुए सीए फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

उधर मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अपनी जांच पड़ताल के दायरे को बढ़ाते हुए विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीए तथा एफसीआई के पूर्व और मौजूदा कर्मियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जिन लोगों को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजे गए हैं उन सभी से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंग।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी जांच का यह दायरा मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी और शरजील से की गई पूछताछ के बाद बढ़ाया गया है। क्योंकि दोनों ने कई बड़े खुलासे किए हैं।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय का समन मिलते ही विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक माफिया मुख्तार अंसारी का सीए अस्पताल में भर्ती हो गया है। बीमारी का हवाला देते हुए अस्पताल में भर्ती हुए सीए की इस हरकत की बाबत ईडी का कहना है कि यदि जांच में सहयोग नहीं किया गया तो सीएकी मजबूरन गिरफ्तारी की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top