मंत्री के बेटे ने ठोकी कार- पुलिस कर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

मंत्री के बेटे ने ठोकी कार- पुलिस कर्मी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

जबलपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के बेटे ने डॉक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस मामले को लेकर हुई कहासुनी के दौरान बीच बचाव कराने पहुंचे पुलिसकर्मी को मंत्री के बेटे ने वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। मामले को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा राज में आम जनता मंत्री पुत्रों के आतंक को झेलने को मजबूर है।

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल पर पुलिस के साथ बदसलूकी करने एवं वर्दी उतरवाने की धमकी देने का बड़ा आरोप लगा है। जानकारी मिल रही है कि 9 अक्टूबर की रात मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी लेबर चौक पर एक डॉक्टर की गाड़ी से टकरा गई।

आरोप है कि जब डॉक्टर ने टक्कर का विरोध किया तो मंत्री के बेटे ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। हंगामा होते देखकर अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

इस दौरान मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने जब बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो मंत्री का बेटा पुलिस के साथ ही भिड़ गया और एक पुलिसकर्मी ने जब रोकने की कोशिश की तो मंत्री के बेटे ने धक्का मुक्की करते हुए उसे वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी।

इस पूरे मामले को लेकर अभी मंत्री और उनके बेटे का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि भाजपा के राज में आम जनता मंत्री पुत्रों के आतंक को झेलने को मजबूर है। कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल करते हुए मंत्री के बेटे खुली दबंगई कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top