मंत्री की हुंकार-ED अफसरों पर हमला सही- भविष्य में भी होंगी ऐसी वारदात

मंत्री की हुंकार-ED अफसरों पर हमला सही- भविष्य में भी होंगी ऐसी वारदात

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों पर छापा मार कार्यवाही के दौरान हुए हमले को सही ठहराते हुए दावा किया है कि ऐसे हमले देश के अन्य हिस्सों में वहां भी होंगे जहां पर केंद्रीय जांच एजेंसियां छापा मार कार्यवाही करती है।

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शोभन चट्टोपाध्याय ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर राज्य के उत्तर 24 परगना में छापा मार कार्यवाही के दौरान हुआ हमला जनाक्रोश का विस्फोट है।

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने यह भी दावा किया है कि जिस तरह का हमला प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों पर पश्चिम बंगाल में हुआ है इस प्रकार के हमले देश के अन्य हिस्सों में भी वहां भी होंगे जहां पर केंद्रीय जांच एजेंसियां छापा मार कार्यवाही करती है।

उन्होंने कहा है कि हमने राज्य में एक स्थान पर जनाक्रोश का विस्फोट देखा है। भविष्य में भारत में अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाएं होंगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की राशन वितरण प्रणाली में कथित अनियमिताओं के संबंध में जांच करने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों पर शाहजहां शेख के आवास पर सैकड़ों की भीड़ में हमला कर दिया था। जिसमें तीन अफसर घायल हो गए थे।

कृषि मंत्री ने यह भी दावा किया है कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा कैग ने केंद्र में वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की अगवाई वाले शासन में कई करोड़ रुपए का घोटाला किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ गैर भाजपा शासित राज्यों में ही केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच करने के लिए भेजती है।

Next Story
epmty
epmty
Top