मंत्री का ग्रेजुएट बेटा चपरासी बना- बोला पिता राजनीति में तो जरूरी...

मंत्री का ग्रेजुएट बेटा चपरासी बना- बोला पिता राजनीति में तो जरूरी...

रांची। श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री के ग्रेजुएट बेटे का चयन न्यायालय में चपरासी के पद पर हुआ है। चयन से फूले नहीं समा रहे मंत्री के बेटे ने कहा है कि पिता राजनीति में है तो यह जरूरी नहीं कि मैं भी राजनीति करूं? मैं नौकरी ही करूंगा।

दरअसल देशभर में राजनेताओं के बेटों के राजनीति में उतरने के ट्रेंड को चलते देखकर राजनीति में परिवारवाद का खूब हो हल्ला हो रहा है। जिनके बेटे खुद राजनीति में है, वह भी दूसरे दलों के नेताओं पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए अपने गिरेहबान में देखने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।

इस बीच झारखंड के श्रम नियोजन सहप्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बेटे का चयन चपरासी के पद के लिए हुआ है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता के तीसरे नंबर के 28 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार भोक्ता का सिलेक्शन एसटी कैटिगरी के अंतर्गत हुआ है।

चतरा व्यवहार न्यायालय की तरफ से जारी की गई सिलेक्शन लिस्ट में मुकेश भोक्ता का नाम 13 वें नंबर पर आया है। मुकेश का कहना है कि मेरे पिता राजनीति में है तो इसका मतलब यह है तो नहीं है कि मैं भी परिवारवाद की राह पर चलते हुए राजनीति ही करूं? मैं नौकरी करने में खुश हूं लिहाजा नौकरी ही करूंगा। माना जा सकता है कि मंत्री के बेटे ने अपनी काबिलियत के दम पर सिलेक्शन सूची में अपना स्थान बनाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top