मंत्री की बेटी ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

मंत्री की बेटी ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गाजियाबाद। गाजियाबाद से सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री वीके सिंह की बेटी ने थाना विजयनगर में विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि अजय राजपूत पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह ने गाजियाबाद के थाना विजयनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। मंत्री की बेटी ने मुकदमे में आरोप लगाया कि अजय राजपूत नाम के व्यक्ति ने अपने फोन के स्टेटस पर मुझ पर पैसे लेकर निकाय चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाए हैं। इससे मेरी सामाजिक छवि खराब हुई है और मैं मानसिक तौर पर परेशान हूं। विजय नगर पुलिस ने अजय राजपूत के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और आईपीसी की धारा 501 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निकाय चुनाव को लेकर गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top