कुत्ते को बचाने के चक्कर में मंत्री की कार पेड़ से टकराई-MLC भी थे सवार

कुत्ते को बचाने के चक्कर में मंत्री की कार पेड़ से टकराई-MLC भी थे सवार

बेंगलुरु। कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे का शिकार हुई गाड़ी में एमएलसी भी सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने जख्मी हुए मंत्री एवं एमएलसी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।

मंगलवार को बेलगावी के पास हुए हादसे में कर्नाटक के मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे का शिकार हुई गाड़ी में एमएलसी चैन्नराज हत्तीहोली भी सवार थे।

यह हादसा मंगलवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ। मंत्री के बेटे मृणाल ने बताया है कि इस हादसे में उनके पिता की पीठ और चेहरे पर मामूली चोटें आई है, वही एमएलसी को भी सिर में हल्की चोट लगी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए मंत्री एवं एमएलसी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया है।

हादसा होने की जानकारी मिलते ही मंत्री और एमएलसी के समर्थक भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top