मंत्री का बड़ा बयान- 2 या 3 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगा..

मंत्री का बड़ा बयान- 2 या 3 से ज्यादा बच्चे वालों को नहीं मिलेगा..

जयपुर। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री द्वारा दिए गए बड़े बयान में कहा गया है कि जिन लोगों के दो या तीन से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके लिए काम कर रही सरकार जल्दी ही इस बाबत कानून लेकर आएगी।

रविवार को जिला परिषद सभागार में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पाली के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सरकार की नीतियां बताने के दौरान कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जल्दी ही सरकार ऐसा कानून लेकर आ रही है जिससे अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल सकेगा।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा है कि यह कड़वा सच है कि अगर जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधन भी निश्चित रूप से घटेंगे। ऐसे में चारों तरफ समस्याओं का अंबार लग जाएगा। इसलिए भारत सरकार के स्तर पर इस बाबत कानून लाने का प्रयास चल रहा है।

epmty
epmty
Top