अयोध्या दर्शन को आए मंत्री एवं MLA नहीं कर सकेंगे हनुमानगढ़ी के दर्शन

अयोध्या दर्शन को आए मंत्री एवं MLA नहीं कर सकेंगे हनुमानगढ़ी के दर्शन

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में श्री रामलला मंदिर एवं हनुमानगढ़ी के दर्शन करने के लिए राजधानी लखनऊ से बसों में सवार होकर अयोध्या पहुंचे योगी सरकार के मंत्री एवं विभिन्न पार्टियों के विधायक अब हनुमानगढ़ी के दर्शन नहीं कर सकेंगे। क्योंकि भारी भीड़ को देखते हुए मंत्रियों एवं विधायकों के हनुमानगढ़ी के दर्शन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा के दोनों सदनों के सम्मानित सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के सभापति समेत सभी मंत्री और विधायक 10 बसों में सवार होकर अयोध्या आए हैं।

राजधानी लखनऊ से बसों में सवार होकर आ रहे योगी सरकार के मंत्री एवं विधायक थोड़ी देर में राम जन्म भूमि परिसर में पहुंचेंगे और सभी लोग रामलला का दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया है कि इस दौरान श्री राम जन्मभूमि परिसर में ही अयोध्या पहुंचे मंत्रियों एवं विधायकों का छोटा सा भोजन कार्यक्रम भी हैं।

मुख्य सचिव ने बताया है की भोजन के संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद अयोध्या पहुंचे योगी सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों की लखनऊ के लिए वापसी हो जाएगी। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने बताया है कि आज रविवार को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन एवं हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भारी भीड़ की वजह से मंत्रियों एवं विधायकों के हनुमानगढ़ी जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि मंत्रियों एवं विधायकों का सारा कार्यक्रम अब राम जन्मभूमि परिसर में ही संपन्न होगा। इसके बाद उनकी वापसी होगी। गौरतलब है कि बीते कल द्वितीय शनिवार और आज रविवार के चलते अयोध्या में आज 3 से 4 लाख लोग भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे हैं। उसके चलते अयोध्या में आज बहुत भारी भीड़ है।

Next Story
epmty
epmty
Top