मंत्री कपिलदेव एवं EX-MLA अदालत में हुए पेश, बीजेपी नेताओं की भी हाजिरी
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे अशोक कंसल आज विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए। इनके अलावा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार और सुनील तायल आदि ने भी अदालत के सम्मुख उपस्थित होते हुए अपनी हाजिरी दर्ज कराई।
मंगलवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे अशोक कंसल विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में उपस्थित हुए। इनके अलावा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार तथा सुनील तायल आदि ने भी अदालत के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि विशेष एमपी एमएलए कोर्ट आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल पर 4 मामलों समेत अन्य नेताओं पर भी अलग-अलग मामलों में आरोप तय कर सकती है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चार मुकदमे विचाराधीन हैं। वारंट जारी होने के बाद राज्यमंत्री ने 26 अगस्त 2021 को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर रिकाल कराया था। 2003 में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सोल्जर्स बोर्ड में हुई तोड़फोड़ व हंगामे तथा 2017 विधानसभा उप चुनाव में प्रचार के दौरान राज्यमंत्री सहित पूर्व विधायक अशोक कंसल के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उक्त सभी मामले विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हैं। एडीजीसी मनोज ठाकुर ने बताया कि उक्त मामलों में कोर्ट ने आरोप तय करने की तिथि नौ नवंबर निर्धारित की थी।