खनन माफिया का चेक पोस्ट पर हमला -5 पुलिसकर्मी घायल

खनन माफिया का चेक पोस्ट पर हमला -5 पुलिसकर्मी घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढपुरा इलाके मे चंबल नदी पर स्थित चेक पोस्ट पर खनन माफिया के हमले में एक दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार प्रसाद ने बुधवार को बताया कि चंबल पुल पर स्थित चेक पोस्ट पर खनन अधिकारी ब्रज बिहारी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मध्यप्रदेश से आए मौरंग लदे ट्रक को रोका गया। ओवरलोड होने पर ट्रक को दो सिपाहियों को साथ मध्य प्रदेश के फूप बरही टोल प्लाजा पर लगे कांटे पर वजन कराने भेजा। क्षमता से अधिक वजन होने पर सिपाही ट्रक को वापस लेकर चेक पोस्ट पर आए और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।

इस बीच ड्राइवर के फोन करने पर खनन माफिया 20-25 गुर्गों के साथ पहुंच गया। लाठी डंडों, सरिया से लैस गुर्गों ने ईंट-पत्थर के साथ पुलिस पर हमला बोल दिया। अचानक हमले से पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

सूचना पाकर बढ़पुरा थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर ट्रक लेकर मध्यप्रदेश की तरफ भाग चुके थे। हमले में दरोगा संजीव सिंह, सिपाही मानपाल, हितेश कुमार, अमन कुमार और संजीव घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

इस मामले में भिंड मध्य प्रदेश के भूप थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी रवी सिंह भदौरिया उर्फ रघुवर सिंह, उसका भाई छोटे, उदी के दीपक भदौरिया, सनी भदौरिया, भूप थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी संजू उर्फ मोटा को नामजद किया गया है। पुलिस ने पांच नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने, सेवन सीएलए के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

बढपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि हमले के आरोपियो की तलाश मे पुलिस सरगर्मी से जुटी हुई है । पुलिस की टीमे संभावित स्थानो पर छापेमारी करने मे जुटी हुई है ।

यह कोई पहला मौका नही है । इससे पहले भी लगातार ओवरलोड वाहनो को दंबगई से निकालने को लेकर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियो की आये दिन झपड ही होती रहती है लेकिन इस चेक पोस्ट पर माकूल सुरक्षा इंतजाम ना होने से मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले ओवर लोड खनन वाहनो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top