LOC के पास माइन ब्लास्ट- पेट्रोलिंग कर रहे सेना के 6 जवान घायल

LOC के पास माइन ब्लास्ट- पेट्रोलिंग कर रहे सेना के 6 जवान घायल

श्रीनगर। अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा के पास हुए माइन ब्लॉस्ट की चपेट में आकर पेट्रोलिंग कर रहे सेना के आधार दर्जन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। धमाके की जांच का काम शुरू कर दिया गया है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास हुए माइन ब्लॉस्ट की चपेट में आकर इंडियन आर्मी के आधा दर्जन जवान घायल हो गए हैं। यह माइन ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में मंगलवार को उस समय हुआ जब इंडियन आर्मी के जवान खंबा फोर्ट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हादसे में घायल हुए आर्मी के जवानों को ट्रीटमेंट के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। सेना की ओर से धमाके की जांच का काम शुरू कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top