फाइनेंस कंपनी मे घुसकर हथियारों के बल पर लाखों की लूट- तोड़े CCTV कैमरे

फाइनेंस कंपनी मे घुसकर हथियारों के बल पर लाखों की लूट- तोड़े CCTV कैमरे

सहारनपुर। खाना खाने की तैयारी कर रहे फाइनेंस कर्मियों को बंधक बनाने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने शाखा प्रबंधक और स्टाफ के साथ मारपीट की। इस दौरान बदमाशों ने शाखा प्रबंधक की सोने की चेन और सभी के मोबाइल तथा तकरीबन दो लाख रुपए लूट लिए। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए बदमाशों ने शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे भी फोड़ दिए थे।

जनपद सहारनपुर के थाना बेहट कस्बे की संजय कॉलोनी में राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के समीप भारत फाइनेंस कंपनी की शाखा में जिस समय कर्मचारी शुक्रवार की रात तकरीबन 9:30 बजे खाना खाने की तैयारी कर रहे थे तो उसी समय दो लोग अंदर घुस गए।

जब तक फाइनेंस कर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले की आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने दफ्तर के भीतर अपनी एंट्री कर डाली। स्टाफ ने जैसे ही उनसे कुछ पूछने का प्रयास किया वैसे ही बदमाशों ने हथियार निकाल कर सभी फाइनेंस कर्मियों को अपने अंडर में कर लिया।

प्रबंधक और एक कर्मचारी विपिन की बदमाशों द्वारा हथियार की बट से पिटाई गई, जिससे विपिन के कान पर चोट भी आ गई। इसके बाद बदमाशों ने सभी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और मोबाइल छीनने के साथ दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।

बदमाशों ने सभी को कमरे के भीतर बंद करने के बाद पूरे दफ्तर की तलाशी ली और लगभग ₹200000 की नगदी लूटकर पर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद डरे सहमे फाइनेंस कर्मियों ने जब पड़ोसियों को आवाज लगाई तो उन्होंने बाहर से कुंडी खोली। तब कहीं जाकर सभी बाहर निकले। सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और लूट का शिकार हुए कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

Next Story
epmty
epmty
Top