बैंक में लगी आग से लाखों का सामान हुआ खाक
मुजफ्फरनगर। यूनियन बैंक की मंसूरपुर शाखा में लगी आग की चपेट में आकर लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत इस बात की रही कि आग स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची, जिससे उसमें रखा कैश सही सलामत बच गया।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मिल मंसूरपुर के मुख्य चौराहे पर हाईवे के समीप स्थित यूनियन बैंक की शाखा में देर रात आग लग गई। मिल में आते-जाते किसानों व मिलकर्मियों ने जब बैंक से धुंआ निकलते देखा तो उन्होंने थाने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मंसूरपुर पुलिस ने सूचना देकर दमकलकर्मियों को बुलाया। जिन्होंने बैंक मैनेजर को सूचना देते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। मैनेजर के आने पर बैंक का ताला खुला और फायरकर्मियों ने अंदर पहुंचकर आग पर काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पाया। इस दौरान बैंक में रखे पांच कम्प्यूटर, एयरकंडीशनर व अन्य उपकरण जलकर राख हो चुके थे। गनीमत इस बात की रही कि आग बैंक के स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंची जिससे उसमें रखा कैश और अन्य कागजात आग की भेंट चढने से बच गये। बैंक प्रबंधक ललित वाधवा ने आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट माना है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।