आखिर 72 घंटे बाद पकड़ा ही गया दंपति को रौंदकर भागा मिहिर शाह

आखिर 72 घंटे बाद पकड़ा ही गया दंपति को रौंदकर भागा मिहिर शाह

मुंबई। बीएमडब्ल्यू गाड़ी से अंजाम दिए गए हिट एंड रन के अंतर्गत बाइक सवार दंपति को रौंदने के बाद भूमिगत हुए शिवसेना शिंदे नेता के बेटे मिहिर शाह को पुलिस द्वारा घटना के 72 घंटे बाद आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया गया है।घटना के बाद से फरार हुए मिहिर शाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 14 टीम में आरोपी के पीछे लगी हुई थी।

मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डॉक्टर एनी बेसेंट मार्ग से होकर अपने पति प्रदीप के साथ बाइक सवार होकर कावेरी नखवा को बीएमडब्ल्यू गाड़ी से टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हुए शिवसेना शिंदे के नेता के बेटे मिहिर शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार महिला कार के साथ तकरीबन 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर तक घिसटती हुई चली गई थी। महिला को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया है कि हादसे के बाद आरोपी मेहर शाह बांद्रा वर्ली सी लिंक की तरफ भाग गया। आरोपी ने अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राज ऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़ा और वहां से फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दौड़ धूप जारी रखी। पुलिस का मानना था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना गुट के सदस्य एवं राजनेता राजेश शाह का आरोपी बेटा मिहिर शाह अपनी मां और बहन के साथ परिवार के अन्य सदस्यों संग छिपा हुआ था। सभी परिवार और करीबी रिश्तेदारों के मोबाइल भी बंद थे। लेकिन पुलिस की 14 टीमों ने आज घेराबंदी करते हुए मिहिर शाह को अरेस्ट कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top