मिहिर भोज गौरव यात्रा- गुर्जर एवं राजपूत समाज आमने सामने- घंटाघर..

सहारनपुर। गुर्जर समाज की ओर से जिला मुख्यालय पर निकाली गई मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा के विरोध में अब राजपूत समाज भी सड़कों पर उतर आया है। घंटाघर इलाके में पहुंचे राजपूत समाज के लोगों की वजह से रास्ता जाम हो गया है। पुलिस मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को संभालने का प्रयास कर रही है।
सोमवार को जिला मुख्यालय के राजेश पायलट एवं मिहिर भोज चौक से अनुमति नहीं होने के बावजूद गुर्जर समाज की ओर से निकाली गई मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा के विरोध में राजपूत समाज के लोग गुस्से में आग बबूला होकर सड़क पर उतर आए हैं।

जिला मुख्यालय पर पहुंचे राजपूत समाज के लोगों ने शहर की ह्रदय स्थली घंटाघर पहुंचकर यात्रा के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करनी शुरू कर रखी है। हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोगों की भीड़ घंटा घर पर पहुंच जाने की वजह से चारों तरफ के रास्ते जाम हो गए हैं।
पुलिस व्यवस्था बनाने को जद्दोजहद कर रही है लेकिन उसका कोई प्रतिफल निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। सड़कों पर जाम लगा होने की वजह से जगह जगह वाहनों के पहिए थम गए हैं। उल्लेखनीय है कि गुर्जर समाज की ओर से आज सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा जिला मुख्यालय पर निकाली गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की ओर से विरोध को ध्यान में रखते हुए गौरव यात्रा की अनुमति को निरस्त कर दिया था। बावजूद इसके पुलिस की मौजूदगी के बीच गुर्जर समाज के लोगों ने मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा शहर में निकाली।