मौसम विभाग की चेतावनी इन जिलों में आ सकता है आंधी तूफान

लखनऊ। भारत मौसम विभाग लखनऊ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर को चिट्ठी लिखते हुए आगाह किया है कि इन जिलों में आज आंधी तूफान के साथ-साथ आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ही बारिश का भी अनुमान है।
गौरतलब है कि भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विभाग, राज्य मौसम पूर्वानुमान केंद्र लखनऊ की तरफ से गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर के डीएम को एक चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि इन जनपदों में भारी आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली कड़क सकती है तथा बारिश का भी अनुमान है।
इसलिए उन्होंने आम जनता को सजग करते हुए लिखा है कि अगर मौसम बिगड़ता है तो ऐसे में आम जनता पेड़ के नीचे ना खड़ी हो बल्कि किसी सुरक्षित जगह पर आश्रय ले। इसके साथ ही किसानों से भी कहा गया है कि दी गई चेतावनी के समय वह अपनी खेती किसानी का काम ना करें। इसके साथ साथ ही बिजली के खंभों के नीचे या तारों के आसपास भी ना रहे।