व्यापारी दुकान पर-घर में घुसे बदमाश-बनाया बंधक-लाखों की लूट
गाजियाबाद। गृह स्वामी के दुकान पर गए होने का फायदा उठाते हुए घर में घुसे बदमाशों ने परिवारजनों को बंधक बनाकर घर में रखी लाखों की नगदी और जेवरात लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम के साथ फरार हो गये। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
महानगर के कवि नगर थाना क्षेत्र की पाॅश कालोनी कवि नगर में प्रवीण सिंघल अपने परिवार के साथ रहते हैं। महानगर के प्रवीण अग्रवाल की पटेल मार्ग पर दीपमाला इलेक्ट्रिक के नाम से बिजली के सामान की दुकान है। बुधवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाश प्रवीण अग्रवाल की भाभी शालिनी सिंघल को धक्का देकर उनके घर में घुस गए। उस समय प्रवीण सिंघल अपनी दुकान पर थे। अंदर घुसे बदमाशों ने घर में मौजूद प्रवीण सिंघल के 12 वर्षीय पुत्र प्रभाव सिंघल के मुंह एलफी एडहेसिव की बूंदें डालकर उसके चिपका दिए और जान से मारने की धमकी देते हो परिवारजनों को बंधक बना लिया। इसके बाद इत्मीनान के साथ लगभग पौन घंटा घर में रहे बदमाशों ने घर में रखी लगभग ढाई लाख रुपए की नकदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात समेटे और उन्हें लेकर आराम के साथ फरार हो गए।
दरवाजा खुला होने पर जब पड़ोसियों ने भीतर जाकर देखा तो अंदर के नजारे को देखकर वह पूरी तरह से अचंभित रह गए। मामले की जानकारी पाकर एसपी सिटी निपुण अग्रवाल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। घर के सीसीटीवी की जांच किए जाने पर पता चला कि बदमाशों ने सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर तोड़ दी थी। पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। महानगर की पाॅश कालोनी में हुई लूट की इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।