SD कॉलेज ऑफ़ लॉ में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन- इन्हें मिली ट्राफी
मुज़फ्फरनगर। एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ में आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मेहंदी के संदर्भ में बोलते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि मेहंदी का संबंध हमारी सांस्कृतिक परंपरा एवं रीति-रिवाजों से है सभी धर्मों में मेहंदी को सर्वोपरी स्थान दिया गया है I आज कॉलेज में अधिकांश छात्राओं ने मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा से साक्षात्कार करवाया।
कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने भी छात्राओं को इसके महत्व के बारे में बताया और छात्राओं के उत्साह की सरहाना की I मेंहदी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रुचि संगल, रचना कौशिक, अनुपमा सिंघल और पूजा भारद्वाज रहे और उन्होंने प्रतिभागियों की मेहंदी की प्रशंसा की तथा आशीर्वाद दिया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुकेया एवं निधि, दुसरे स्थान पर दिव्यानशी, मनु एवं विशाखा तथा तीसरे स्थान पर लायबा, रानी, इलमा, और बुशरा रहे I मुख्य अतिथि रुचि संगल, रचना कौशिक, अनुपमा सिंघल और पूजा भारद्वाज, कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग, कॉलेज निदेशिका मंजू मल्होत्रा द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया I मेहंदी प्रतियोगिता का कार्यक्रम का संचालन अनीता सिंह तथा प्रीति लोर ने किया I महिला स्टाफ में पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग, गरिमा तोमर तथा प्रीति दीक्षित आदि उपस्थित रहे।