पिलरों में आई दरार के बाद भरभराकर गिरी महफिल होटल की बिल्डिंग

चंडीगढ़। सेक्टर- 17 स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग में चल रहे काम के दौरान पिलरों में आई दरार के बाद अब होटल की बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई है। गनीमत इस बात की रही है कि बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पहले ही पुलिस द्वारा बंद कर दिए गए थे।
दरअसल पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर- 17 स्थित डीसी दफ्तर से कुछ दूर स्थित महफिल होटल की बिल्डिंग में रिनोवेशन का काम चल रहा था।
इसके चलते तकरीबन एक हफ्ता पहले बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ गई थी। बिल्डिंग में काम कर रहे लोगों ने दरार आने के दौरान झटके महसूस किए थे।
जनहानि की आशंका को ध्यान में रखते हुए होटल प्रबंधन द्वारा मौके पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया था। हरकत में आई पुलिस ने महफिल होटल की बिल्डिंग की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद करते हुए बेरिकेडिंग कर कई पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी थी।
रविवार की देर रात अचानक से होटल की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि पुलिस ने एहतियात के तौर पर पहले ही बिल्डिंग की तरफ जाने वाले सभी रास्ते बंद कर रखे थे।