महबूबा का पाक प्रेम- तिरंगा लेकर सड़कों पर लोग-गिरफ्तारी की मांग

महबूबा का पाक प्रेम- तिरंगा लेकर सड़कों पर लोग-गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा विरोधी दलों के गुपकार की बैठक में पाक से बातचीत किए जाने के बयान से लोगों में उबाल आ गया है। हाथों में तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर उतरते हुए महबूबा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को घाटी के लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा पाक को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत में शामिल किए जाने के बयान से उबाल खाते हुए सड़कों पर उतर गए। जम्मू में डोगरा फ्रंट के बैनर तले सड़कों पर उतरे लोगों ने कहा कि महबूबा मुफ्ती भारत की होकर हमेशा पाकिस्तान के गुण गाती रही है। इसके लिए महबूबा मुफ्ती को जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए। हाथ में तिरंगा लेकर आंदोलन में उतरे एक आंदोलनकारी ने कहा कि महबूबा मुफ्ती का बयान उनके पाक प्रेम को दिखाता है। जबकि उन्हें भारत की अस्मिता की चिंता होनी चाहिए। लेकिन वह भारत के स्थान पर पाक को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ है जो समय पर समय अपना पाक प्रेम दिखाती रहती है।

Next Story
epmty
epmty
Top