DM द्वारा त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक

शामली। अलविदा जुम्मा की नमाज़ व दिनांक 22-04-2023 को ईद-उल-फितर एवं परशु राम जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इसी मध्य त्योहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट के सभागार में आज जिलाधिकारी शामली रविन्द्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक ने जनपद के समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनपद के धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की।

अलविदा जुम्मा की नमाज़ व ईद-उल-फितर एवं परशु राम जयंती का पर्वको लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा त्योहार को लेकर उपस्थित धर्म गुरुओं से चर्चा की गई और कहा गया कि दो महीने के कार्यकाल में उन्होंने जनपद में आपसी भाईचारे की मिसाल को देखा है। उन्होंने उपस्थित धर्मगुरुओं से इसी भाई चारे के साथ त्योहार को सकारात्मक माहौल में मनाने की बात कही। बैठक के दौरान धर्म गुरुओं के सुझाव प्राप्त करते हुए बताया गया कि किसी भी धार्मिक आयोजन में लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत रखी जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा परंपरागत जुलूस निकालने हेतु प्रतिबंधों के अधीन रहते हुए अनुमति दी जाएगी। परंपरागत जुलूस से इतर कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धर्मगुरुओं से कहां गया कि शासन व प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्योहार को सादगी से मनाना है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित लोगो से मिल जुलकर शांति का माहौल बनाते हुए त्योहार पर अपनी जिम्मेदारी निभाएं जाने की अपेक्षा की गई। आयोजित बैठक के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा सभी सम्मानित धर्मगुरुओं से कहा कि अब तक जितने भी त्योहार आए हैं,आप लोगों का आपेक्षित सहयोग रहा है इसलिए आगे भी इसी प्रकार अपनी भूमिका निभाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा। किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा। यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन होगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि यदि सोशल मीडिया पर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था निर्बाध रखने के निर्देश के साथ ही यदि कहीं पर विद्युत तार लटके हैं या अन्य कोई समस्या है उसे समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए। त्योहार के दृष्टिगत 24 घंटे चिकित्सा सेवा हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में डीएम व एसएसपी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक शामली समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी गण,अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी व धर्मगुरु, संभ्रांत लोग मौजूद रहें।