मेरठ लखनऊ वंदे भारत में पहले ही दिन लड़की से बेहूदगी- भाई को जड़ा..
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना की गई वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन लड़की से बदसलूकी की और उसके भाई के साथ थप्पड़ जडे किए जाने का मामला हो गया है। इसके बाद रेलगाड़ी में जमकर हुए हंगामे पर किसी तरह RPF ने काबू पाया है।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना किया गया था। ट्रेन के इनॉग्रेशन के लिए बुलाई गई स्किल इंडिया के लिए यूट्यूब चैनल चलाने वाली लड़की अपने भाई के साथ ट्रेन में सवार थी।
जिस समय यह लड़की केबिन के भीतर खाने पीने का सामान लेने के लिए जा रही थी तो रास्ते में मिले एक व्यक्ति ने कहा कि यह बीजेपी का केबिन है और आप यहां से नहीं जा सकती है? हम भाजपा कार्यकर्ता है।
लड़की ने जवाब में कहा कि हम लोग दिल्ली से आए हैं और भाजपा से जुड़े हैं। स्किल इंडिया के लिए यूट्यूब चैनल चलाने की बात कहने पर खुद को भाजपाई बता रहे लोग लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने लगे।
इसी दौरान हुई धक्का मुक्की के बीच लड़की के भाई को दनादन थप्पड़ जड़ दिए गए। लड़की के भाई का आरोप है कि ट्रेन में मौजूद पुलिस ने भाजपा नेताओं का पक्ष लिया और उसके चलते लड़की के साथ बदसलूकी की गई।
RPF स्टाफ ने दोनों को समझने की कोशिश की। लड़की से दुर्व्यवहार की घटना के दौरान ट्रेन में रेलवे के अफसरों की मौजूदगी की वजह से बताया जा रहा है कि इस मामले में अब RPF खुद FIR दर्ज कर सकती है।