महिलाओं के प्रदर्शन के बाद MDA का एक्शन- दो दर्जन से ज्यादा होटल सील

महिलाओं के प्रदर्शन के बाद MDA का एक्शन- दो दर्जन से ज्यादा होटल सील

मेरठ। महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर हंगामा करते हुए किए गए प्रदर्शन के बाद एक्शन में आते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर के दो दर्जन से भी ज्यादा अवैध होटल सील कर दिए हैं। सीलिंग की कार्यवाही के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गए।

बुधवार को ओयो होटल के नाम पर संचालित किए जा रहे चकलाघरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए अवैध होटलों पर मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा दो दर्जन से भी ज्यादा सीलिंग की कार्यवाही की गई है।

मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर के बागपत रोड समेत अन्य इलाकों में जाकर ओयो होटल के रूप में संचालित किये जा रहे अवैध होटलों पर सील लगाई है। बुधवार को जब मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी की ओर से सीलिंग की कार्यवाही को लेकर भेजी गई टीमें जब अवैध रूप से संचालित किये जा रहे होटलों पर सीलिंग की कार्यवाही के लिए पहुंची तो कई होटलों का स्टाफ और संचालक अपने होटल छोड़कर मौके से फरार हो गए।


मेरठ विकास प्राधिकरण की सीलिंग की कार्रवाई के दौरान सील किए गए कई होटलों में लड़के लड़कियां मौज मस्ती मनाते हुए मिले हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने बागपत रोड पर लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा अवैध होटलों को सील कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले बड़ी संख्या में इकट्ठा हुई महिलाओं ने मेरठ विकास प्राधिकरण के दफ्तर पर पहुंचते हुए इलाके में ओयो होटल के नाम पर संचालित किया जा रहे चकलाघरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी में गलत तरीके से संचालित किये जा रहे होटलों की वजह से इलाके का माहौल खराब हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top