MBBS छात्रा का मिला सुसाइड नोट- सॉरी पापा, मैं नहीं बन पाऊंगी...

MBBS छात्रा का मिला सुसाइड नोट- सॉरी पापा, मैं नहीं बन पाऊंगी...

लखनऊ। सूबे की राजधानी के मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर मौत को गले लगा लिया है। सुसाइड करने वाली छात्रा का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे उसने पिता को कुछ बातें लिखी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा की चीख सुनकर हॉस्टल की अन्य छात्राएं बाहर आई तो छात्रा का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा हुआ था। डॉक्टरों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सुसाइड करने वाली का नाम मृणाल बताया जा रहा है, जो मूल रूप से बिहार के पटना में कैपिटल कोचिंग, एनएस अशोक राजपथ की निवासी थी। कोचिंग संचालक कौशल किशोर सिंह की पुत्री मृणाल टीएस मिश्रा कॉलेज के हॉस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।

छात्रा की सुसाइड की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्हें मृणाल के कमरे के बाहर बालकनी में कुर्सी रखी मिला और एक सुसाइड नोट मिला। छात्रा ने सॉरी पापा, मैं डॉक्टर नहीं बन पाऊंगी। मेरा मेडिकल पढ़ाई में मन नहीं लग रहा... ये लिखकर एमबीबीएस आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की सूचना छात्रा के पिता को दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top