मायावती ने सपा पर बोला हमला-पूछा कहां गए हल्ला बोल तेवर

मायावती ने सपा पर बोला हमला-पूछा कहां गए हल्ला बोल तेवर

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और उसके बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भाजपा और सपा के बीच छिड़े घमासान को लेकर शुक्रवार को करारा हमला बोला है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी ने पंचायत चुनाव में धांधली और हिंसा के चलते यह चुनाव नहीं लड़ा है।

शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा से ज्यादा सपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि सपा सरकार में भी ठीक इसी तरह का नजारा देखने को मिलता था। इसी वजह से बहुजन समाज पार्टी ने पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा है कि सपा के हल्ला बोल तेवर अब कहां चले गए हैं। एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट करते बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भी सत्ता और धनबल का घोर दुरुपयोग करते हुए चुनाव जीतने के लिये हिंसा आदि की जा रही है।

यह सब घटनायें सपा शासनकाल की यादों को ताजा कराती है। हिंसा और धनबल के इस्तेमाल की संभावनाओं की वजह से ही बसपा ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनाव को नहीं लड़ने का फैसला लिया है। बसपा प्रमुख ने आगे लिखा है कि अब उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव निकट हैं। उसे लेकर भाजपा सरकार के विरुद्ध सपा जो जुबानी विरोध एवं आक्रामकता दिखा रही है वह सब एक छलावा है। क्योंकि इन्हीं सब सत्ता के दुरुपयोग में हर कीमत पर चुनाव जीतने आदि के लिए सपा का पूरा शासनकाल काफी चर्चाओं में रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top