जानिए कैसे मिल सकती है टूल किट क्रय करने वाले लोगो को 5 हजार की सहायता

जानिए कैसे मिल सकती है टूल किट क्रय करने वाले लोगो को 5 हजार की सहायता

उदयपुर। विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना अंतर्गत दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों को टूल किट क्रय करने के लिए पांच 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजना अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के हस्तषिल्पी, दस्तकार एवं कामगार जिनका जन आधार बना हुआ है, जिनके पास उद्योग विभाग या विकास आयुक्त हस्तशिल्प (भारत सरकार) द्वारा वैध पहचान पत्र है तथा जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हैं वे एसएसओ पोर्टल पर विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना (हस्तषिल्प) के आइकन पर आवेदन कर सकते हैं। योजना में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा पात्रता की जाँच उपरांत पात्र आवेदक द्वारा टूल किट क्रय कर बिल पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। इसकी मूल प्रति आवेदक द्वारा पुनर्भरण से पूर्व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में प्रस्तुत करनी होगी। योजना का लाभ जिले में निर्धारित लक्ष्य के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top