बोले मौलाना- सनातन बोर्ड का गठन समय की मांग- गरीब एवं कमजोर हिंदू..

बोले मौलाना- सनातन बोर्ड का गठन समय की मांग- गरीब एवं कमजोर हिंदू..

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार वक्फ बोर्ड की तरह जल्द से जल्द सनातन बोर्ड का भी गठन करें।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने साधु संतों की सनातन बोर्ड के गठन की मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि बोर्ड के गठन से गरीब और कमजोर हिंदुओं की स्थिति मजबूत होगी।

उन्होंने सरकार से वक्फ बोर्ड की तरह जल्द से जल्द सनातन बोर्ड के गठन की डिमांड करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी अपना निशाना साधा है।

मौलाना ने कहा है कि पीडीए को भगवा कहना अखिलेश यादव की बड़ी भूल है। राजनीतिक एजेंडे को भगवान का दर्जा नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा है कि भगवान की तुलना किसी भी इंसान अथवा पार्टी से नहीं की जा सकती है। उन्होंने महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव की ओर से दिए जा रहे बयानों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि महाकुंभ के बहाने अखिलेश सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top