रोजा नहीं रखने पर मौलाना की क्रिकेटर मोहम्मद शमी को फटकार

रोजा नहीं रखने पर मौलाना की क्रिकेटर मोहम्मद शमी को फटकार

बरेली। पाकिस्तान एवं दुबई में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रमजान का रोजा नहीं रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है।

बरेली के मौलाना मोहम्मद शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के मुकाबले के दौरान रोजा नहीं रखने पर फटकार लगाई है।


सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी की फिल्डिंग के दौरान जूस पीते हुए वायरल हुई तस्वीर के बाद मौलाना ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है जो व्यक्ति रोजा नहीं रखता है, वह गुनहगार होता है।

मोहम्मद शमी के फील्डिंग के दौरान मैदान पर जूस पीते हुए वायरल हुई तस्वीर को लेकर एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ने अपनी टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद भारतीय और पाकिस्तान प्रशंसकों के बीच बहस शुरू हो गई थी। कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने देश के लिए खेलते समय रोजा नहीं रखकर सच्चे देशभक्त होने का परिचय दिया है। जबकि मौलाना शहाबुद्दीन ने मोहम्मद शमी को नसीहत देते हुए कहा है कि शरीयत के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top