बोले मौलाना खालिद- विरोध प्रदर्शन के लिए ना करें मस्जिदों का इस्तेमाल

बोले मौलाना खालिद- विरोध प्रदर्शन के लिए ना करें मस्जिदों का इस्तेमाल

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मुस्लिम समाज से कहा है कि उन्हें सीएए से कतई नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने शांति की अपील करते हुए मुसलमानों से कहा है कि विरोध प्रदर्शन के लिए मस्जिदों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर मुस्लिम समाज से कहा है कि हमारी टीम केंद्र की ओर से जारी की गई सीएए अधिसूचना का अध्ययन कर रही है जो बातें सामने आएगी उसे सभी के समक्ष रखा जाएगा।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार इस बात का आश्वासन दे रही है कि सरकार की ओर से लाये गये सीएए कानून से किसी की नागरिकता नहीं जायेगी। उन्होंने कहा है कि सभी को अमन कायम रखना चाहिए और किसी को भी सीएए को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और सोशल मीडिया के भ्रामक संदेश से बचे। उन्होंने कहा है कि मस्जिदों का इस्तेमाल केवल नमाज अदा करने के लिए किया जाना चाहिए। ना कि किसी तरह के विरोध प्रदर्शन के लिए।

Next Story
epmty
epmty
Top