मौलाना का ऐलान- बजा DJ किया जरूर से ज्यादा खर्च तो नहीं होगी शादी
लखनऊ। जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष ने मुसलमानों की शादी को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जिस शादी में डीजे होगा और जरूरत से ज्यादा खर्च किया जाएगा, उस शादी को होने नहीं देंगे।
रविवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि आजकल धूमधाम से शादियां करके गरीबों का मजाक उड़ाने का फैशन बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसके चलते शादियों में जरूर से ज्यादा खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जिस शादी में जरूर से ज्यादा खर्च किया जाएगा और रोशनी की जाएगी तथा पर्यावरण का ध्यान रखा नहीं रखा जाएगा तो ऐसे हालातों के बीच शादी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा है कि आजकल शादी में धूम धड़ाके के लिए बड़े पैमाने पर डीजे का इस्तेमाल करते हुए जमकर आतिशबाजी की जा रही है। इस तरह से गरीब की गुरबत का मजाक उड़ाया जा रहा है। गरीब को पीने का पानी भी ठीक-ठाक नहीं मिल रहा है और लोग शादी में इतना खर्च कर रहे हैं आखिर यह कैसा मुल्क बनाना चाहते हैं।