मास्टर जी खबरदार- जींस टीशर्ट पहनकर आए तो होगी ऐसी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों में जींस और टीशर्ट के प्रति निरंतर बढ़ रही रूचि पर लगाम लगाने के उद्देश्य से डीआईओएस द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद जींस और टीशर्ट के शौकीन हो चुके शिक्षकों में अब हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षकों के स्कूल कालेजों में जींस टीशर्ट पहन कर आने पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार की ओर से जनपद के सभी प्रधानाचार्य के माध्यम से पिछले दिनों निर्देश दिए गए थे कि स्कूल कॉलेज में कोई भी पुरुष शिक्षक जींस टीशर्ट पहनकर नहीं आए। क्योंकि इससे शिक्षक की गरिमा प्रभावित होती है और शालीन तरीके के कपड़े नहीं पहनने से छात्र छात्राओं पर भी विपरीत असर पड़ता है।
हालांकि प्रधानाचार्य की ओर से अपने यहां तैनात शिक्षकों को इस बाबत दिशा निर्देश भी जारी किए गए, लेकिन इन आदेशों को जुबा जुबानी मानते हुए शिक्षकों ने स्कूल कॉलेजों में जींस और टीशर्ट पहनकर आना जारी रखा।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह को शिक्षकों की जब इस कारगुजारी का पता चला तो उन्होंने जिले के सभी प्रधानाचार्य को बाकायदा एक चिट्ठी जारी करते हुए कहा है कि मेरे बार-बार लिखित एवं मौखिक आदेशों के बाद भी कुछ विद्यालयों एवं स्कूल कॉलेजों के दफ्तरों में यह देखने को मिल रहा है कि वहां पर तैनात शिक्षक एवं कर्मचारी टी-शर्ट एवं जींस पहनकर आ रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों का यह आचरण शासन और शिक्षा विभाग के आदेशों की भी खुली अवहेलना है। ऐसे सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कार्यालय कर्मी जो जींस एवं टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं, उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह स्वयं की गरिमा और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए समुचित शालीन कपड़ों में ही विद्यालय में आये। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी भी विद्यालय की गरिमा के विरुद्ध शिक्षक या कर्मचारी को पोशाक में पाया जाएगा तो कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।