जैन मुनि हत्याकांड को लेकर भाजपा का कर्नाटक मे भारी विरोध प्रदर्शन...
बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के पास बड़ा विरोध प्रदर्शन किया और जैन भिक्षु आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की जघन्य हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत को प्रार्थनापत्र सौंपने को राजभवन तक मार्च किया।
प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और जैन मुनि की हत्या की जांच असंतोषजनक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राजनीति कर रही है और इस मामले की सीबीआई जांच नहीं चाहती है। उन्होंने कहा, “ कर्नाटक में कोई भी सुरक्षित नहीं है, चाहे वह तकनीकी विशेषज्ञ हो या आम आदमी।”
श्री बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता संभालने के बाद हिंदू हस्तियों की हत्याओं का एक और दौर शुरू हुआ और जैन मुनि की नृशंस हत्या इसका ज्वलंत उदाहरण है।https://youtu.be/7BlH2hXvfBs
उन्होंने कहा, “ कर्नाटक में कानून-व्यवस्था में जबरदस्त गिरावट आई है। हम जैन मुनि हत्या की जांच से नाखुश हैं। कर्नाटक सरकार सीबीआई जांच नहीं चाहती है।”
विपक्षी पार्टी ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। जैन मुनि की बेलगावी जिले में हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मामले में दो लोगों - नारायण बसप्पा माली और हसन सबा मकबूल दलायथ को गिरफ्तार किया है। उन्हें हत्या के लिए वित्तीय कारणों पर संदेह है।