गोदाम में लगी भीषण आग-BSNL को लाखों की चपत

गोदाम में लगी भीषण आग-BSNL को लाखों की चपत

मेरठ। पहले से ही घाटे के हालातों से बुरी तरह जूझ रहे बीएसएनल के पुराने गोदाम में किन्ही कारणों से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में लगी आग से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने लगभग घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उस समय तक लाखों रुपए की कीमत का सामान आग में जलकर राख हो चुका था।

मंगलवार की दोपहर महानगर के कैंट एरिया स्थित बीएसएनएल के पुराने गोदाम में किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। जानकारी मिलने के बाद फायरकर्मी आग बुझाने वाली तीन गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे। लगभग 1 घंटे तक पानी बरसाने के बाद फायर कर्मियों ने गोदाम में लगी आग पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू काम में पाने में कामयाब हुए। गोदाम में लगी आग जब तक बुझी उस समय तक आसपास के लोगों में अफरा तफरी सी मची रही। लोगों को आग के बेकाबू होने के बाद अपने घरों व दुकानों के आग की चपेट में आने का डर सता रहा था। बीएसएनएल के डिवीजन इंजीनियर नीरज दीक्षित के मुताबिक आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि महानगर के कैंट एरिया के जीपीओ कंपाउंड में बड़ा डाकखाना परिसर स्थित बीएसएनल का पुराना गोदाम है। इस गोदाम में टेलीफोन के पुराने उपकरण और पार्ट्स रखे हुए थे।

epmty
epmty
Top