कुवैत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग- 10 भारतीय समेत 41 की मौत

कुवैत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग- 10 भारतीय समेत 41 की मौत

नई दिल्ली। कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित इमारत के भीतर लगी आग की चपेट में आकर 10 भारतीय लोगों समेत 41 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले भारतीयों में पांच केरल के रहने वाले होना बताए गए हैं। जख्मी हुए 50 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।

बुधवार को कुवैत के मंगाफ शहर की इमारत में आग लग जाने के बाद चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इमारत में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार करते हुए अनेक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस हादसे में 41 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है। जिनमें कम से कम 10 भारतीय होना बताए गए हैं। मरने वाले भारतीय लोगों में पांच केरल के रहने वाले हैं।

जिस समय सवेरे के समय इमारत के भीतर आग लगी तो कई लोग अंदर ही फंसे रह गए। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कुवैत शहर में हुए हादसे पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के माध्यम से कहा है कि कुवैत में हुए इस हादसे से मैं बुरी तरह से स्तब्ध हूं। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हुई है। हम पूरी जानकारी आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि भारतीय राजदूत घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top