कोलकाता में भीषण आग- कम से कम 10 घर जलकर हुई खाक
कोलकाता। राजधानी के उल्टाडांगा इलाके में लगी भीषण आग की चपेट में आकर तकरीबन 10 घर जलकर खाक हों गए है। मौके पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां तैनात की गई है।
रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का उल्टाडांगा इलाका भीषण आग की लपटों एवं धुएं के बादलों से बुरी तरह से घिर गया है।
सवेरे के समय लगी भीषण आग की चपेट में तकरीबन 10 घर आ गए। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने के लिए किए गए तमाम प्रयास पूरी तरह से विफल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा फायर ब्रिगेड के जवानों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया है।
तकरीबन आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद रहकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया गया है। आग लगने की वजह और नुकसान का सही आंकड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है। मौके पर मौजूद अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पब्लिक को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं।