LPG गैस टैंकर में लगी भीषण आग- NH हाईवे हो गया जाम

LPG गैस टैंकर में लगी भीषण आग- NH हाईवे हो गया जाम

अयोध्या। एलपीजी गैस लादकर ले जा रहे टैंकर में ओवर ब्रिज के पास आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया‌। टैंकर में लगी आग का चालक को पता भी नहीं लग पाया। राहगीरों ने जब उसे टैंकर में लगी आग की जानकारी दी तो वह उसे तुरंत हाईवे पर खड़ा कर नीचे कूद गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर में लगी आग को बुझाया। इस दौरान एनएच-27 पर यातायात बाधित रहा।

रविवार को चालक अपने टैंकर में एलजी भरके लखनऊ से चलकर गोरखपुर की ओर जा रहा था। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रौजागांव ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही लखनऊ से चलकर गोरखपुर जा रहे एलपीजी गैस टैंकर में आग लग गई।


टैंकर के भीतर से निकल रही आग की लपटे जब राह चलते लोगों ने देखी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी ड्राइवर को दी। टैंकर में आग लगने की बात सुनते ही चालक ने अपने वाहन को रोका और उसे सड़क पर ही खड़ा कर अपनी जान बचाने के लिए नीचे कूद गया। टैंकर में लगी आग इतनी भयानक थी कि हाईवे से होकर गुजर रहे किसी भी वाहन चालक की हिम्मत वहां से होकर निकलने की नहीं हुई। जिसके चलते एन एच- 27 पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर में लगी आग को काबू में किया। जाम को सुचारु करने में अब पुलिस के बुरी तरह से पसीने छूट रहे हैं। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top