उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही- 42 लोग लापता- 15 व्यक्ति..

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही- 42 लोग लापता- 15 व्यक्ति..

देहरादून। भारत- चीन सीमा के पास हुई बड़ी तबाही के अंतर्गत ग्लेशियर टूटने से तकरीबन पांच दर्जन मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। सक्रिय हुई राहत टीमों ने 15 लोगों को दो बचा लिया है, लेकिन 42 लोग अभी तक लापता होना बताई जा रहे हैं।

शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जनपद में माना के पास भारी ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही का अंदेशा खड़ा हो गया है।

ग्लेशियर टूटने की इस घटना में पांच दर्जन मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 15 लोगों को तो बचा लिया है, लेकिन 42 लोग अभी तक भी लापता होना बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से सभी पहाड़ बर्फ से पूरी तरह लथपथ हो गए हैं। उत्तराखंड के चमोली जनपद में चीन सीमा के बेहद नजदीक भारत का पहला गांव कहे जाने वाले माना के पास जैसे ही ग्लेशियर टूटने की घटना हुई तो मौके पर सड़क बनाने का काम कर रहे सीमा सड़क संगठन के 57 मजदूर बर्फबारी में फंस गए।

मौके पर पहुंचे बचाव दल में 15 मजदूरों को बचा लिया है जबकि 42 लोग अभी तक लापता होना बताए गए हैं। बर्फ में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top