सपा MLA के बहनोई का घर नकाबपोशों ने खंगाला- ले उड़े 1kg गोल्ड व...

कानपुर। समाजवादी पार्टी की विधायक के बहनोई के घर में घुसे नकाबपोश तीन बदमाशों ने मकान को खंगालते हुए तकरीबन 1 किलोग्राम सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान के अलावा तकरीबन ढाई लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली और फरार हो गए। भारी भरकम चोरी की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने घटनास्थल की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की।
समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी के जाजमऊ की पाॅश कॉलोनी डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले चमड़ा कारोबारी बहनोई जावेद आलम शनिवार की रात अपनी पत्नी शमीम के साथ ग्राउंड फ्लोर पर जबकि उनकी बेटी पहले फ्लोर पर सो रही थी।
बीती रात किसी समय मकान में घुसे नकाबपोश तीन बदमाशों ने चमड़ा कारोबारी के घर को खंगालते हुए 1 किलोग्राम सोने चांदी के जेवरातों के अलावा अन्य कीमती सामान तथा ढाई लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली और आराम के साथ समेटे गए माल को लेकर चलते बने।
चोरी की इस वारदात की जानकारी सवेरे तकरीबन 6:00 बजे उस समय हुई जब चमड़ा कारोबारी की पत्नी नमाज पढ़ने के लिए उठी और उन्होंने घर का सामान चारों तरफ इधर-उधर बिखरे हुए देखा। सूचना मिलते ही एसीपी कैंट, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा, फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने गंभीरता के साथ घटनास्थल की छानबीन की और मकान में लगे सीसीटीवी चेक किये। जिनमें तीन बदमाश दिखाई दिए जो पीछे की दीवार फांदकर छत पर आए थे और यहां से सीढी के सहारे दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और अलमारी को तोड़कर उसमें रखे मिले सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी तथा अन्य सामान समेटकर छत के रास्ते ही भाग निकले।