दाढ़ी में आये दूल्हे के साथ नहीं होगी शादी- प्री वेडिंग शूट पर भी....
उदयपुर। पैसों की चकाचौंध में अंधे होकर शादी को यादगार बनाने के लिए अंजाम दिए जा रहे अजीबोगरीब चोंचले समाज को रास नहीं आए हैं। जिसके चलते दाढ़ी में आए दूल्हे के साथ लड़की के फेरे नहीं होंगे। इसके अलावा प्री वेडिंग शूट के नाम पर होने वाली मौज मस्ती पर भी ब्रेक लगाया गया है।
मेनारिया ब्राह्मण समाज की बैठक में शामिल हुए प्रतिनिधियों द्वारा समाज सुधार के लिए कई रोचक फैसले लिए गए हैं। ग्राम सभा पानेरियो की मादडी गांव के भट्ट तलाहित नोहरी के सभा कक्ष में बद्रीलाल मेनरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में लिए गए समाज सुधार के फैसलों की जानकारी देते हुए कैलाश मेनरिया ने बताया है कि समाज के पदाधिकारियों ने कहा है कि समय के साथ-साथ लोगों के भीतर संस्कारहीनता लगातार बढ़ती जा रही है। इससे समाज के युवाओं को बचाना जरूरी है। इसलिए नौ गांव से आए सभी अध्यक्षों एवं तकरीबन 1500 लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव के अंतर्गत फैसला लिया गया है कि समाज के युवा के शादी के दौरान दाढ़ी के बजाय क्लीन शेव रखेंगे। शादी में दाढ़ी रखना फैशन हो सकता है समाज फैशन से नहीं बल्कि संस्कार से चलेगा।
प्रस्ताव में कहा गया है कि परंपरागत तौर पर दूल्हा या तो क्लीन शेव रहता है अथवा मूंछ रखता है। दाढ़ी रखने की प्रथा कभी भी समाज में नहीं रही है। हिंदू संस्कृति के मुताबिक भी दूल्हा क्लीन शेव होकर की शादी करने के लिए जाता है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि दूल्हा शादी करने के लिए बैठे तो उसे स्मार्ट बनकर बैठना चाहिए और उसे तमाम परंपराएं निभानी चाहिए। इसलिए समाज के युवा फैशन से प्रभावित होकर शादी में दाढ़ी नहीं रखें।
दूसरे अहम फैसले में कहा गया है कि समाज का कोई भी लड़का या लड़की प्री वेडिंग शूट नहीं कराएगा। शादी से पहले जब सगाई होती है तब लड़का लड़की दोनों फोटो शूट के लिए जाते हैं और उस दौरान उन दोनों एवं फोटोग्राफर के अलावा उनके पास दूसरा कोई नहीं होता है।
इसलिए उस समय क्या स्थितियां बनती है और क्या नहीं? ऐसे में यह ठीक नहीं है। फैसले में कहा गया है कि प्री वेडिंग शूट करने के बाद कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें सगाई टूटने का काम हुआ है। प्रस्ताव में कहा गया है कि प्री वेडिंग शूट पाश्चात्य संस्कृति है अपनी संस्कृति में सगाई हो जाने के बाद भी लड़का लड़की बात नहीं करते। शादी से पहले लड़का लड़की का मिलना जुलना ठीक नहीं है।