सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुई शादी- सुहागरात पर खुली पोल तो..

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुई शादी- सुहागरात पर खुली पोल तो..

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती पता नहीं कब प्रेम प्यार में बदल गई। शादी के बाद जब दूल्हा दुल्हन सुहागरात की सेज पर पहुंचे तो दुल्हन के हालात देखकर दूल्हे के बुरी तरह से होश उड़ गए। मामला पुलिस के पास तक पहुंचा तो खूब फजीहत हुई। शादी तोड़ने के बदले अब युवक से लाखों की डिमांड की जा रही है। दरअसल जनपद हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र की रायसी चौकी गांव के युवक द्वारा सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक पर बनाए गए अकाउंट पर युवती के नाम से एक फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई। युवक ने जब उस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया तो दोनों के बीच मैसेज के माध्यम से बात होने लगी। इसके बाद मामला मोबाइल कॉल तक पहुंच गया।

हरियाणा के हिसार शहर की रहने वाली युवती के साथ जब दोनों का प्यार उच्च मुकाम तक पहुंच गया तो दोनों ने शादी रचाने का फैसला कर लिया। पूरी तैयारी होने पर युवती हरियाणा से चलकर लक्सर आ गई और युवक एवं युवती में मंदिर में पहुंचकर शादी रचा ली। शादी के बाद युवक अपनी नई नवेली दुल्हन को घर ले गया।

दूल्हा दुल्हन जब सुहागरात की सेज पर पहुंचे तो दुल्हन के हालात देखकर दूल्हे के होश उड़ गए और वह बदहवासी की हालत में पहुंच गया। क्योंकि जिस युवती के साथ शादी कर वह जिसे अपने घर लाया था वह किन्नर निकला। आरोप है कि शादी तोड़ने के बदले युवक से अब थर्ड जेंडर द्वारा 5 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। मामला पुलिस के पास तक पहुंचा तो युवक की काफी फजीहत हुई। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने फिलहाल पुलिस को इस मामले की मौखिक जानकारी दी है यदि पीड़ित द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top