बदमाशों की दहशत से बाजार बंद- मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, कोचिंग....

हिसार। ऑटो मार्केट के भीतर सरेआम की गई फायरिंग, फिरौती और रंगदारी की घटना के विरोध में उतरे कारोबारियों द्वारा शहर को बंद रखा गया है। 72 मार्केट एसोसिएशन दुकानों एवं बाजारों को बंद करके बदमाशों के हौसले बुलंद को लेकर अपना विरोध जता रही है। चिकित्सकों ने भी 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को हरियाणा के हिसार के ऑटो मार्केट में तकरीबन 11 दिन पहले सरे आम अंजाम दी गई फायरिंग, फिरौती और रंगदारी मांगने की घटना के विरोध में कारोबारियों द्वारा पूरे शहर को बंद करते हुए हिसार की 72 मार्केट संगठन से जुड़ी दुकाने एवं बाजार बंद है।
कारोबारियों से जुड़े संगठन हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे दिन हिसार के बाजार बंद करने का ऐलान किया गया है। कारोबारियों के बंद की वजह से शहर के सभी पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर एवं कोचिंग संस्थान बंद रखे गए हैं।

बार एसोसिएशन ने भी अपना काम बंद रखने और चिकित्सक संगठनों ने दोपहर 12:00 से 2:00 तक चिकित्सकों से अपनी ओपीडी बंद रखने का आह्वान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दहिया ने कहा है कि व्यापारी संगठनों द्वारा हिसार बंद के आह्वान के मद्दे नजर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जिसे मूर्त रूप देने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि हिसार की ऑटो मार्केट के तीन कारोबारियों से बदमाशों द्वारा 9 करोड रुपए की रंगदारी मांगने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।