आतंकी हमले में शहीद लोगों के लिए बाजार बंद- बस में तोड़फोड़- जाम लगा..

जयपुर। जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहे लोगों पर हुए आतंकी हमले में शहीद चार लोगों के शव जयपुर पहुंचने की तेज हुए आंदोलन के तहत बाजार बंद कराते हुए लोग मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ के मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। सड़क पर जाम लगा रहे लोगों को पुलिस ने लाठी फटकार कर मौके से खदेड़ा है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए चार लोगों के शव जयपुर पहुंचे तो मुरलीपुरा एवं चोमू थाने के बाहर इकट्ठा हुई हजारों लोगों की भीड़ ने नारेबाजी करते हुए मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं एक-एक करोड रुपए के मुआवजे की मांग बुलंद कर दी।
इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए और उन्होंने बाजारों को बंद करना शुरू कर दिया। जाम लगा रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए 6 थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई।
प्रदर्शनकारियों ने धरने में शामिल होने पहुंचे भाजपा नेता को धक्के मारकर वहां से भगा दिया। बाद में पुलिस ने बाजार बंद कराते हुए बस में तोड़फोड़ कर रहे लोगों को लाठी फटकारते हुए मौके से खदेड़ा है।