भरभराकर गिरे विशालकाय पेड़ के नीचे दबी कई गाड़ियां- रास्ता हुआ बंद
गाजीपुर। सड़क किनारे खड़ा विशालकाय पेड़ अचानक से भरभराकर गिर गया। पेड़ के नीचे एक कार और ट्रैक्टर दब गया। पेड़ के गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। किसी तरह पेड़ को कटवाकर उसके नीचे दबे दोनों वाहन बाहर निकाले गए।
शुक्रवार को गाजीपुर के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के रक्सहा गांव में हुई पेड़ गिरने की घटना में तकरीबन 150 साल पुराना नीम का विशालकाय पेड़ अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरा। जिस समय पेड़ गिरने की यह घटना हुई उसे समय गांव के अधवार मोहल्ले के रहने वाले एजाज खान पुत्र असलम खान की कर और हसनैन खान का ट्रैक्टर पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था।
पेड़ के गिरने से यह दोनों वाहन उसके नीचे दब गए। पेड़ के नीचे दबी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। विशालकाय नीम के पेड़ के गिरने से मौके पर अफरा तफरी सी फैल गई।
गनीमत इस बात की रही कि जिस समय पेड़ गिरने की यह घटना हुई उस वक्त मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस दौरान हुए शोर शराबे को सुनकर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पेड़ को काटते हुए उसके नीचे दबी गाड़ियों को बाहर निकाला। पेड़ के गिरने से एलटी लाइन का तार टूट गया और संबंधित मोहल्ले के घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।