स्कूल बस और ट्रक की भिड़ंत में कई छात्र घायल- मची अफ़रा-तफ़री

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शनिवार सुबह अनूपशहर-अलीगढ रोड पर स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के दौरान छह -सात छात्र घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी अनूपशहर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह छात्रों से भरी एक स्कूल बस अनूप शहर की ओर जा रही थी जब वह जिरोला गांव के पास पहुंची तो घने कोहरे के बीच दृश्यता न के बराबर होने पर सामने से आ रहा ट्रक स्कूल बस से टकरा गया। टक्कर होने से बच्चों में अफ़रा-तफ़री मंच गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छात्रों को बस से निकला और घायल छात्रों को सीएचसी अनूप शहर में भर्ती कराया है।
Next Story
epmty
epmty