केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कई लोगों की मौत, दर्जनों घायल
गुजरात। वडोदरा स्थित केमिकल फैक्ट्री के भीतर लगा बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया, जिसकी आवाज तकरीबन 3 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
शुक्रवार को गुजरात के वडोदरा के मकरपुरा इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित कैंटन लेबोरेटरी नामक फैक्ट्री के बॉयलर में तेज धमाका हो गया। धमाके के साथ बॉयलर के फटने की आवाज तकरीबन 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जोरदार धमाके की आवाज को सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत पसर गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। धमाका शांत होने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद स्वयं ही राहत कार्य शुरू कर दिए। लोगों ने दर्जनों लोगों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी थी।
चिकित्सकों ने तकरीबन 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया। बॉयलर फटने की यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री के भीतर काम कर रहे कर्मचारी अपने अपने कार्य पर तैनात रहते हुए संबंधित काम में जुटे हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचते ही राहत कार्य शुरू कर दिये है। घटनास्थल पर किसी को जाने नहीं देने के लिए फैक्ट्री के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।